
419,420,506 व 406 आईपीसी के तहत दर्ज हुआ अभियोग
टीवी चैनल में पत्रकार बनाने के नाम पर लिया 07 लाख
Chandauli news: पुलिस ने टीवी चैनल में पत्रकार बनाने के नाम पर 14 व्यक्तियों से लगभग सात लाख रुपया लेने वाले एक ठग के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने वर्षों से नौकरी के नाम पर पैसा देकर ठग के घर का चक्कर लगाने वाले पीड़ितों के शिकायती प्रार्थना पत्र पर जांच कराने के बाद किया। इसके पूर्व भी इस जालसाज के खिलाफ शिकायती पत्र पड़े थे लेकिन विभगीय अधिकारियों के तालमेल की वजह से कोई कार्यवाही नही हो पायी थी।


जनपद में एक टीवी चैनल का तथाकथित पत्रकार चन्दौली सहित आस पास के कई जनपदों के बेरोजगार लड़कों को पत्रकार बनाने के नाम पर पैसा ऐंठा। उनके पैसों से लक्जरी जीवन जीना शुरू किया। उधर कुछ दिन तक पैसा देने के बाद भी नौकरी नही मिलने के बाद पीड़ित ठग के यहां तकादा शुरू किया। बहुत अधिक दबाव बनने के बाद महाफ्राड ने अपने कारनामें को नया अंदाज देते हुए आधा दर्जन पीड़ितों को फर्जी चेक दे दिया। जब खाते में पैसा नही हुआ तो पीड़ित पुलिस के यहाँ शिकायत किया।


लेकिन इधर पत्रकारिता की आड़ में पुलिस के साथ उठना बैठना हो गया था। जिसके कारण शिकायत कर्ताओं के प्रार्थना पत्र को कूड़ेदान में डाल देते रहे। पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर पीड़ितों का मनोबल टूट गया। हालांकि इसकी शुरुआत एक बार फिर से तेज तर्राक पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के सम्मुख शिकायत किया।
पुलिस अधीक्षक ने एक बार फिर से सभी की शिकायत पर जनच कराया जिसके बाद मामला सही पाया। फिर क्या था सदर कोतवाली ने महाठग के खिलाफ आधा दर्जन धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया।