एएसपी, सीओ व इंस्पेक्टर सहित भारी फोर्स पहुंच घटना की ली जानकारी
शांति ब्यवस्था को लेकर गांव में पीएसी तैनात
Chandauli news: गुरुवार को पुलिस के हाथ पांव उस समय फूलने लगे जब किसी ने सदर कोतवाली के मझवार गांव में लव जिहाद जैसे घटना की बात पुलिस को बताया। जिसके बाद यह जानकारी उच्चधिकारियों को दिया। मामले की गम्भीरता देख तत्काल मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, सीओ राजेश राय सदर इंस्पेक्टर गगन राज के साथ मौके पर पहुँच मामले की जानकारी लिया। इसके बाद गांव में तनाव को देखते हुए एक सेक्शन पीएससी व पुलिस लगा दिया गया।
मझवार गांव में सड़क के एक तरफ हिन्दू और दूसरी तरफ गैर हिन्दू परिवार का घर है। दोनों परिवार गंगा जमुनी तहजीब का मिशाल कायम करते हुए एक दूसरे के साथ परिवार की तरह एक दूसरे के घर आने जाने के साथ साथ रह रहे थे। बुधवार को हिन्दू परिवार की लड़की बाजार के लिए घर से निकली थी। जो देर शाम तक घर नही पहुंची। परिजन बाजार से न आने पर चिंता जाहिर किया।
उत्सुकतावश लड़की के परिजन अफताब के घर पूछने चले गए। जब वहां गए तो पता चला कि दोपहर से अफताब भी घर नही आया है। इसके बाद तो मामला सुबह होते ही दोनों परिवार के बाद कानो कान फैलने लगी। लड़की के गायब होने की जानकारी के बाद गांव के लोग इसे लव जिहाद का नाम देने लगे। मामला तनावपूर्ण होते देख किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दिया।
अचानक लव जिहाद की जानकारी होने के बाद मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह, राजेश राय, इंस्पेक्टर गगन राज, चौकी प्रभारी राघवेंद्र, अमित कुमार, सूरज सिंह पहुंच गए। पुलिस दोनों पक्ष के बीच बातचीत कर किसी तरह से मामला शान्त कराया। लेकिन तनाव व कोई अप्रिय घटना ना हो उसके लिए एक सेक्शन पीएससी व पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया है।
क्या कहते है अधिकारी: इस सम्बंध में सीओ राजेश राय का कहना है कि लव जिहाद जैसी कोई घटना नही है। दोनों पक्ष बालिग है लड़की के परिजन नामजद तहरीर दिये है । शांति व्यवस्था के लिए फोर्स तैनात कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।