
भगड़ा माता मंदिर में वैदिक रीति से हुई शादी
Devariya news: मंगलवार को भगड़ा माता मंदिर में एक अलग नजारा देखने को मिला। यहां दो युवती आपस में शादी करने के लिए पूरे सएज सज्जा के साथ मंदिर पर पहुंची थी। हलांकि दोनों पक्ष से किसी के परिजन उपस्थित नही थे। समलैंगिक शादी की जानकारी होने पर मंदिर में आस पास के दर्जनों लोग उपस्थित हो गए। जिसके बाद पुरोहित ने इस सभी की शादी रीति रिवाज से कराई।
पश्चिम बंगाल की रहने वाली इन समलैंगिक जोड़ो ने बताया कि वह सब पिछले दो वर्ष से पति पत्नी की तरह रह रही है। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। शादी में किसी प्रकार का व्यवधान न आये इसके लिए बकायदे नोटरी स्टाम्प पर शपथ पत्र तैयार किये हुए थी। उनके कागज से मजबूत व दृढ़ इच्छा के बाद किसी प्रकार का विरोध नही हुआ।बकायदे एक युवती वर के रुप में शेरवानी व सेहरा पहने हुए था, जबकि दूसरी लकदक लाल चुनरी व साज सज्जा से परिपूर्ण थी। दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला डाला। इसके बाद मंत्रोचार के साथ सिंदूरदान का कार्य सम्पन्न हुआ।