एडीएम के साथ अन्य कर्मचारियों ने दफ्तर में लगाया झाड़ू
Chandauli news: जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे शुक्रवार को कार्यालय पहुंच कर ऑफिस में बैठने की बजाय अपने अर्दली से झाड़ू मंगाया। डीएम के झाड़ू मांगने पर सफ़ाई ब्यवस्था में लगे कर्मचारियों के हाथ पांव फूलने लगे। कार्यालय के बाहर जिलाधिकारी के परिसर में खड़े होने की जानकारी पाकर एडीएम अन्य कर्मचारी भी उपस्थित हो गए। उपस्थित सफाई कर्मचारियों ने परिसर में झाड़ू लगाना प्रारम्भ किया। जिसपर उन सभी को रोककर खुद अपने हाथों जिलाधिकारी ने झाड़ू लगानी शुरू कर दी।
जिलाधिकारी के झाड़ू लगाते देख एडीएम अभय कुमार पांडेय के अलावा अन्य सभी कर्मचारी भी झाड़ू लेकर साफ सफाई शुरू कर दिया। इसपर जिलाधिकारी ने कहा कि हर ब्यक्ति अपने पटल के रूम को साफ करेगा। जिलाधिकरी के इतना कहने के बाद जहां पहले पान खाकर पीक करने में बहादुरी समझने वाले अपने कार्यालयों में पहुंचकर साफ सफाई किया। देखते ही देखते पान गुटखे की पिक से रंग रोगन वाला कार्यालय साफ सुथरा जो गया।
जिलाधिकारी निखिल फूंडे ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि 16-22 जनवरी भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा को स्वक्षता पखवारा के रूप में मनाने का दिशा निर्देश दिए है। उसी क्रम में यह शुभारंभ किया गया।