बावरिया गिरोह से मुठभेड़ करने वाले इंस्पेक्टर को सम्मान पत्र
पिछले दिनों 08 सदस्यों का हुआ था हॉफ इनकाउंटर
Chandauli news: 75 वें गणतंत्र दिवस परेड के बाद उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मान पत्र देकर सम्मनित किया गया। इसमें पिछले दिनों बावरिया गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने हॉफ एनकाउंटर में घायल किया था। यह गिरोह जिले में आभूषण आदि के दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे। वहीं जागरण होने पर परिजनों की हत्या करने से भी पीछे नही हटते थे।
बावरिया गिरोह के चार सदस्यों का सकलडीहा , सैयदराजा व चन्दौली पुलिस की मदद से एनकाउंटर हुआ था। इन अपराधियों को पकड़ने में सकलडीहा इंस्पेक्टर राजीव सिंह के मुखबीर की कड़ी काफी मजबूत भूमिका में थी। सकलडीहा में एनकाउण्टर के कुछ देर बाद अलीनगर पुलिस ने भी 04 सदस्यों को उसी दिन हॉफ एनकाउंटर किया ।
सकलडीहा में एनकाउंटर के समय यह सब अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए थे। जो कैली कुरहना में जाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले थे। लेकिन अलीनगर इंस्पेक्टर की तेज नेटवर्क ने इसकी जानकारी दे दिया। जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए अलीनगर इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय मौके पर पहुंच गए। रास्ते में इन गिरोह के सदस्यों ने पुलिस के उपर हमला कर दिया था। इन सभी की गोली अलीनगर इंस्पेक्टर की गाड़ी में जाकर लगी थी। अद्मसाहस का परिचय देते हुए इंस्पेक्टर ने इन सभी को अपनी सफल निशानेबाजी से मार गिराया था। दोनों जाबांज इंस्पेक्टर को सम्मान प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही डायल 112 के सैयदराजा पीआरबी ने 7 मिनट में शिकायत स्थल पर पहुंचने के रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उस पीआरबी के सभी कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए हौशला आफजाई किया गया।