महिला पुलिस कर्मियों की लगेगी घाट पर ड्यूटी
Chandauli news: मौनी अमावस्या आगामी 09 फरवरी को है। इसपर लाखो श्रद्धालु बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर स्नान करने पहुंचती है। श्रद्धलुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे व पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार दल बल के साथ पहुंच कर सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिए। इसके साथ कुछ दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने गंगा घाट पर महिलाओं के सुरक्षा को लेकर काफी गम्भीर दिखे। उन्होंने स्नान करने वाली महिलाओं को खुले मन कपड़ा न बदलना पड़े इसके लिए आस्थाई चेंजिंग रूम बनाने के लिए कहा। मेला परिसर में गंदगी न होने पाए इसके लिए नगर पालिका व नगर पंचायत से बायो शौचालय की ब्यवस्था कराने के लिए कहा।
पुलिस अधीक्षक ने शोहदों पर नजर रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल के अलावा महिला पुलिस कर्मियों की सादे ड्रेस में तैनाती करने के लिए बलुआ एसओ को निर्देशित किया। इसके साथ ही गंगा सेवा समिति के लोंगो से कहा कि गहरे पानी में कोई स्नान करने न जाय इसके लिए हमेशा सूचना केंद्र से उद्घोष कराया जाय। इस दौरान एसडीएम अनुपम मिश्रा, सीओ रघुराज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।