Uncategorizedचंदौलीझांसीमनोरंजनमिर्जापुरराजनीतिराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसी

सकलडीहा थानें के गैंगेस्टर भाजपा नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी को छुड़ाने के लिए सीएचसी व थाने पर जुट गए भाजपाई व समर्थक

Chandauli news: सकलडीहा थाने के हिस्ट्रीशीटर व सहित जनपद के आधा दर्जन व वाराणसी में बलबा, मारपीट व ब्लैकमेल के आरोपी तथाकथित भाजपा नेता को पुलिस ने गैंगेस्टर के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। जिस्की जानकारी होने के बाद दर्जनों समर्थकों ने थाने का घेराव किया। हालांकि पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने जेल भेजे दिया।

सकलडीहा थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी शैलेंद्र पांडेय उर्फ कवि पर सकलडीहा थाना, वाराणसी, के अलावा सदर कोतवाली में एक दर्जन से अधिक मामले में मुकदमा पंजीकृत है। वहीं धानापुर ने एक चिकित्सके से रंगदारी मांगने के मामले में मुकदमा पंजीकृत है। जनपद के विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज होने के साथ ही सकलडीहा कोतवाली ने शैलेन्द्र का हिस्ट्रीशीट खोल दिया। धानापुर रंगदारी मामले में पिछले वर्ष सितम्बर माह में न्यायालय से एनबीडब्ल्यू भी जारी हुआ।

न्यायालय से एनबीडब्ल्यू जारी होने की जानकारी के बाद धानापुर पुलिस ने 23 सितम्बर को गिरफ्तार किया था। जिस मामले में न्यायालय ने तत्काल जमानत दे दिया। इसके बाद से विवेचना प्रचलित रही। सूत्रों की माने तो थाने का हिस्ट्रीशीटर होने के बाद भी सत्ता दल का संरक्षण प्राप्त होने के कारण पुलिस मानिटरिंग बन्द कर दी थी। जबकि पुलिस विवेचना के आधार पर  पिछले दिनों जिलाधिकारी न्यायालय से  गैंगेस्टर की कार्यवाही हो गयी। हालांकि 01 जून को मतदान  कार्य में ब्यस्त पुलिस कोई प्रतिक्रिया नही दी। ना ही आरोपी को गैंगेस्टर के विषय में कोई जानकारी हो पायी।

बुधवार को सकलडीहा के गैंगेस्टर का विवेचना कर रही बलुआ पुलिस को शैलेन्द्र के क्षेत्र में होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इधर एक बार फिर से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने की जानकारी के बाद सितम्बर माह में  दवाव के बाद मिली रिहाई से उत्साहित समर्थक बलुआ थाने का घेराव कर दिए। समर्थकों व भाजपा नेताओं के दबाव में पुलिस  एक बार डगमगाई। लेकिन उच्चाधिकारियों ने मामले में गम्भीरता दिखाते हुए  पीएचसी चहनियां में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर न्यायालय के सामने पेश कराया। जहां से न्यायालय ने 14 के रिमांड में जेल भेज दिया।

इस तरह से रंगदारी मांगने में चर्चित हुए शैलेन्द्र

धानापुर थाने में संध्या हॉस्पिटल के संचालक सुनील शर्मा नें एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उन्होंने  कुछ दिनो से अलग- अलग मोबाइल नम्बर से फोन करके 10 लाख रुपये की मांग की जा रही थी । नही देने पर महिला से छेड़खानी रेप आदि मुकदमे में फंसाकर बर्बाद करने की धमकी दी जा रही है। जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पर मु0अ0सं0- 31/2023 धारा 388 के तहत मामला दर्ज किया। सर्विलांस की।मदद से जब वायस रिकार्ड की सत्यता तक पुलिस पहुंची तो उसमें शैलेन्द्र का नाम प्रकाश में आया।

पुलिस अभिरक्षा में साथी के नाम का किया उजागर

गैंगेस्टर का आरोपी शैलेन्द्र पाण्डेय उर्फ कवि पुत्र मिथलेश पाण्डेय को जब धानापुर व बलुआ की पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ किया तब उन्होंने  पुलिस को बताया कि कोतवाली वाराणसी, थाना सकलडीहा, थाना बलुआ, थाना धानापुर व थाना चन्दौली जनपद चन्दौली में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमें पंजीकृत हैं। मैं अपने साथी पवन दूबे पुत्र स्व0 राजेश्वर दूबे निवासी ग्राम बड़ौरा थाना धानापुर जनपद चन्दौली के साथ मिलकर अपने व अपने साथी के भौतिक, आर्थिक व दुनियाबी लाभ के लिए करता हुँ ।

आपराधिक रिकॉर्ड एक नजर में:

गैंगेस्टर के आरोप में गिरफ्तार शैलेन्द्र कवि की छवि भले ही आमजनमानस में  समाजसेवी की है। लेकिन पुलिस रिकार्ड में आधा दर्जन थानों के विभिन्न संगीन आरोप में आरोपित है। वर्ष 2006 में वाराणसी थाना में अपराध 377 धारा 147,148,323,504,427 के तहत मामला दर्ज हुआ।  वहीं सकलडीहा में  वर्ष 2008 में धारा 323,352, बलुआ थाना में  वर्ष 2020 में  धारा 420,406,504,506,120 सकलडीहा में वर्ष 2020 में धारा 147,148,149,171ई,506 सदर कोतवाली में वर्ष 2021 में धारा 419,420 वर्ष 2023 में धानापुर थाने में धारा 388 के तहत मुकदमा के साथ ही वर्ष 2024 अपराध संख्या 74/24 धारा 3(1)के तहत गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामल दर्ज है।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page