यातायात ब्यवस्था पर एसपी ने दिखाई सख्ती, टीआई की किसी नकेल
Chandauli news: नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सोमवार को यातायात ब्यवस्था को सुचारू गति देने के लिए टीआई का नकेल कसते हुए कहा कि सीओ डीडीयू नगर व मुगलसराय इंस्पेक्टर से तालमेल बैठाकर ट्रैफिक ब्यवस्था को दुरुस्त करें। किसी भी स्थिति में आम जनता को जाम की समस्या से जूझना न पड़े। पुलिस अधीक्षक भी विभागीय शीत युद्ध से अवगत हो गये। क्योंकि यातायात ब्यवस्था का कमांड सर्किल किसी और के पास है। ऐसे में यातायात व सिविल पुलिस के बीच अक्सर खींचतान की स्थिति बनी रहती है। एक दूसरे के उपर आरोप प्रत्यारोप में जनता जाम की समस्या से जूझती है। जबकि वीआईपी गेट के पास यातायात व कोतवाली पुलिस की फोर्स ड्यूटी में रहती है। बावजूद जमा बना रहता है।
उन्होंने इस बात पर जमकर फटकार लगाया कि वीआईपी गेट आस पास सड़क से ठेला हटाया गया था। लेकिन फिर से यह ठेला कैसे लग गए। उन्होंने कहा कि वीआईपी गेट से 100 मीटर पूर्व व 100 मीटर पश्चिम अवैध रुप से ठेला सड़क पर दुकान नही लगाएंगे। इसके साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र वाले ई रिक्शा व टैम्पो चला रहे है। ऐसे लोंगो की गाड़ी अब सड़क पर नही दिखनी चाहिए। नाबालिक चालकों के वाहन सीज कर थाना में खड़ा कराएं। बिना नम्बर प्लेट के चल रहे वाहनों पर सीओ डीडीयू नगर सहित अन्य क्षेत्राधिकारियों से कहा कि ऐसे लोंगो पर कार्यवाही कराएं।
नगर में जाम की समस्या को लेकर वैकल्पिक ब्यवस्था करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वैकल्पिक ब्यवस्था में यात्री को कोई नई मुसीबत से जूझना न पड़े इस बात का हमेशा ध्यान रहे। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार, सीओ डीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह, सीओ सकलडीहा रघुराज उपस्थित रहे।