
नही पकड़ी गई एक भी नाबालिक चालकों की टोटो व टैम्पो
Chandauli news: यातायात ब्यवस्था पर भले ही पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे भले ही गम्भीर है। इसके अलावा उन्होंने नाबालिक चालकों के वाहनों को भी सीज करने का निर्देश दिया है। लेकिन उनके इस दिशा निर्देश पर यातायात गम्भीर नही है। यहां तक कि दूसरे दिन भी टोटो चालकों पर कोई कार्यवाही नही हुई। पूरे दिन टोटो नगर में फर्राटा भरते दिखे। जिसके बाद खुद पुलिस अधीक्षक शाम को नगर में पहुंचकर यातायात कंट्रोल की ब्यवस्था देखा।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में यातायात ब्यवस्था को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन,सीओ डीडीयू नगर व यातायात सीओ रघुराज के साथ बैठक कर यातायात ब्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा। यातायात निरीक्षक को उन्होंने कहा कि मुगलसराय के वीआईपी गेट के सामने ठेला हटाने के बाद भी पुनः लगाए जाने पर काफी नाराज थे। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में वीआईपी गेट पर ठेला नही लगेगा। इसके साथ ही उन्होंने नाबालिक चालक के टोटो चलाने पर भी काफी नाराज थे। टीआई से कहा कि गाड़ियों को सीज कराकर मुगलसराय कोतवाली में खड़ा कराएं।

लेकिन पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश के बाद भी दूसरे दिन नगर में नाबालिक चालक टोटो व टेम्पो लेकर फर्राटा भर रहे थे। लेकिन एक भी गाडियां सीज नही हो पायी। मंगलवार को एसपी आदित्य लांग्हे नगर में पहुंचकर यातायात ब्यवस्था को देखा।