
सकलडीहा में निलंबन वापसी की मांग को लेकर लेखपाल बैठे धरने पर
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण बर्दाश्त नही, लिप्त लोंगो पर आगे भी होगी कार्यवाही- एसडीएम
Chandauli news: सकलडीहा तहसील के लेखपाल(lekhapal) सोमवार से अनिश्चित कालीन धरना पर बैठे हुए है। यह सब पिछले दिनों अतिक्रमण कारियों पर कार्यवाही न करने के बाद एसडीएम द्वारा लेखपाल के निलंबन (suspend) की कार्यवाही के विरोध में धरना पर बैठे है। उधर एसडीएम ने साफ कह दिया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण में लिप्त किसी भी ब्यक्ति को बख्शा नही जाएगा।

मामला ग्राम सभा नगवा का है। जहां के लेखपाल चंद्र प्रकाश त्यागी को एसडीएम अनुपम मिश्रा (Anupam mishra) ने इस बात पर सस्पेंड कर दिया कि वह सरकारी जमीन पर कब्जा होने के बाद भी अतिक्रमणकारी ब्यक्ति के पक्ष में रिपोर्ट लगा दिया। ग्रामीणों के लगातार शिकायत पर एसडीएम स्वयं मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने देखा कि निर्माण कार्य चल रहा है। मौके से जब लेखपाल को फोन किया गया तो एक बार फिर से उसने अतिक्रमण न होने की बात अधिकारी को बताई। इसके बाद वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उसे दिखाया गया था। लेखपाल की संलिप्तता पर तत्काल लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया।
वहीं दूसरा मामला अभी सोमवार को सामने आया जब तिरगांवा में बंजर भूमि को लेखपाल के मां के नाम किये जाने की शिकायत पर जब जांच किया गया तो मामला सही पाया गया। अब लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही के लिए सन्तुति भी हो गयी। उधर लगातार हो रही कार्यवाही के बाद लेखपाल संघ ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कार्य बहिष्कार कर यह लोग दबाव बनाकर कर कार्यवाही वापस करने की मांग करने कर रहे है।
वहीं इस सम्बंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा का कहना है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर किसी भी स्थिति में बख्शा नही जाएगा।