ड्रोन ने गंगा के कटान का किया निरीक्षण
बलुआ घाट के आस पास एनडीआरएफ को सक्रिय रहने का निर्देश
Chandauli news: गंगा नदी में लगातार बढ़ रहे गंगा के जलस्तर को देखने के लिए सोमवार के शाम जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे व पुलिस अधीक्षक अदित्य लांग्हे बलुआ घाट, मारूफपुर, हसनपुर बुढेपुर गाँव का निरीक्षण किया। हसनपुर में स्थिति सामान्य से अधिक गम्भीर होने पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से राहत शिविर में जाने की अपील किया। इसके साथ ही पशु चिकित्साधिकारी से शिविर कैम्प लगाने, एसडीएम से ग्रामीणों को खान पान की ब्यवस्था करने का निर्देश दिया।
हसनपुर में पहुंचे जिलाधिकारी ने कटान की स्थिति का जायजा ग्रामीणों से लिया। इसके साथ ही ड्रोन से मौके का निरीक्षण कराया। पुलिस अधीक्षक ने थाना व चौकी प्रभारियों से कहा कि 24 घण्टे एलर्ट मोड़ में रहें। कहीं से किसी भी प्रकार की सूचना मिले बिना देर किए राहत कार्य में लग जाएं।
उधर दूसरी तरफ नौगढ बांध के पूरी क्षमता से भर जाने की सूचना के बाद 500 क्यूसेक पानी मुसाखण्ड बांध में छोड़े जाने की सूचना दी गयी है। जिससे मुसाखण्ड बांध का जल स्तर 357 फिट हो जहा पर बांध से पानी लतीफशाह वियर के माध्यम से कर्मनाशा में छोड़े जाने की संभावना है। ऐसे में तटवर्ती क्षेत्रों में पानी भरने की संभावना है।