घर से निकालकर सीएचसी में कराया गया भर्ती
धनापुर के नगवां गांव की महिला के घर तक पहुंच गयीं गंगा
Chandauli news: गंगा के जलस्तर में भले ही बढोत्तरी पर ब्रेक लग गया है । लेकिन यह मुसीबत बाढ़ से ज्यादा खतरनाक हो गया है। कारण की मिट्टी गंगा के जलस्तर से मुलायम हो गयी है। तल्ख लहरों के थपेड़ों से वह सीधे गंगा में समा जा रही है। इसमें घरों के गंगा में समाने की स्थिति उतपन्न हो गयी है।
जिन लोंगो का घर गंगा के किनारे है उन्हें गंगा के जलस्तर में घटाव तक सुरक्षित रखने के लिए टीमें लगातार निगरानी कर रही है। बाढ़ में धानापुर के नगवां की नौ माह से गर्भवती पूनम के फंसे होने की जानकारी एसडीएम सकलडीहा को मिली। जिसके बाद उक्त महिला को सुरक्षित स्थान और भेजने की ब्यवस्था में तहसील प्रशासन लग गया।
चिकित्सकों की टीम महिला के घर तक पहुंची जिसमें जांच में यह पाया कि गर्भवती महिला को किसी भी समय प्रसव पीड़ा हो सकता है। उस स्थिति में गांव से अस्पताल पहुंचाने में परेशानी हो सकती है। जबकि घर का आधा हिस्सा गंगा की लहरों का चोट खा रहा हैं ऐसे में जच्चा बच्चा के सुरक्षा को देखते हुए तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।