घर बैठे एक तरफा रिपोर्ट लगाकर निस्तारण की मिल रही शिकायत
सदर तहसील के गांवों से शुरुआत
Chandauli news: राजस्व के मामले में आईजीआरएस के शिकायत पर राजस्व टीम द्वारा एक पक्षीय रिपोर्ट या फिर घर बैठे शिकायत निस्तारण की लगातार शिकयत पर जिलाधिकारी निखिल फुन्डे अब भौतिक सत्यापन शुरू कर दिए है। शुक्रवार को इसकी शुरुआत करते हुए सदर तहसील के उन गांवों में पहुंचे जहां से आईजीआरएस निस्तारण से असन्तुष्ट होने की शिकायत मिली थी।
जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे जसुरी गाँव में आईजीआरएस निस्तारण के भौतिक सत्यापन करने पहुंचे। जहां शिकायत कर्ता राम अवध राम द्वारा नाली की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर सदर ब्लाक के अधिकारियों द्वारा मौके पर सुलह समझौते के आधार पर प्रकरण का निस्तारण दिखाया गया था। यहां जब जिलाधिकारी पहुंचे तो स्थिति पहले जैसी थी। सदर ब्लाक के लीलापुर पहुंचे जहां शिकायतकर्ता सितारे हिंद द्वारा चकरोड पर अतिक्रमण किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। राजस्व के रिपोर्ट में चकरोड का सीमांकन कराकर ग्राम प्रधान को सुपुर्द कर दिया गया था। इसपर कार्य कराया जाना बाकी था। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से क्षतिग्रस्त नाली का निर्माण मरम्मत को संज्ञान में डाला। जिसपर बीडीओ को दिशा निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि आईजीआरएस निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता से फीड बैक लिया जाता है कि उसकी शिकायत का निस्तारण हुआ कि नही। एक से दो बार असन्तुष्ट होने वाले शिकायत कर्ता के निस्तारण का औचक जांच कराया जाएगा। जिससे गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हो सके। किसी को वेवजह परेशान न होना पड़े।