प्रथम वर्ष के लिए मेडिकल कालेज की 100 सीटें फूल
Chandauli news: बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज में सोमवार से प्रथम वर्ष की पढ़ाई का शुभारंभ हो गया। जिसकी शुरुआत जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे ने फीता काट कर किया। 100 सीटों वाले मेडिकल कालेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के लिए 100 छात्रों ने प्रवेश लिया है
इस दौरान जिलाधिकरी ने कहा कि आज से यहां प्रवेश लेने वाले सभी छात्र चिकित्सा के क्षेत्र का भावी भविष्य है। एक वर्ष की पढ़ाई के बाद मरीजों का उपचार भी करने लगेंगे। ऐसे में मेडिकल के क्षेत्र में भी जिला अग्रणी हो जाएगा। जहां लोंगो को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा के लिये चिकित्सक मिल जाएंगे तो वहीं प्रशिक्षु चिकित्सकों के लिए और भी बेहतर जानकारी और रोग का ज्ञान होगा।
उन्होंने कहा कि चिकित्सके को भगवान का संज्ञा दिया गया है। क्योंकि जीवन देने का काम भगवान ने किया है लेकिन उस जीव को अपने उपचार से बचाने का काम चिकित्सक करता है। चिकित्सा कार्य भी एक समाजसेवा है। ऐसे में अपनी शिक्षा ग्रहण कर अपने लक्ष्य को पूरा करते हुये निस्वार्थ सेवा भाव से आगे अपनी सेवा प्रदान करे। कार्यक्रम में डायरेक्टर IMS, BHU डॉ एस एन शंखवार, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज के अमित सिंह उपस्थित रहे।