
पीड़ित ने जो चोरी की बतायी राशि पुलिस को हो रहा संदेह, फिलहाल चोरी की घटना पर फोकस
25 दिन से बन्द दुकान से 75 हजार की नकदी चोरी!
Chandauli news: सदर, बलुआ के बाद अब सकलडीहा थाना क्षेत्र में चोरों ने अपना करामात दिखाया है। यहां मेडिकल स्टोर में पीछे के रास्ते से घुसकर सोलर पैनल, बैटरी, लैपटॉप, दवाई के साथ नकदी भी ले गए। चोरी के घटना की जानकारी के बाद पहुंची सकलडीहा पुलिस मामले के तहकीकात में जुटी है।

बहरवानी गांव में स्थित सदगुरु दवाखाना को चोरों ने निशाना बनाते हुए पीछे के रास्ते से पिछले 25 दिनों से बंद दुकान के अंदर घुस गए होंगे । दुकानदार तिवारी राय ने बताया कि चोरों ने सोलर पैनल बैटरी, इन्वर्टर, फ्रिज, करीब 50 हजार रुपये की दवाइयां और लैपटॉप के साथ साथ । गुल्लक में रखे 70 हजार रुपये और कैश काउंटर में रखे 20 हजार रुपये की नकदी भी ले गए। हलांकि पुलिस नकदी पर संदेह ब्यक्त करते हुए चोरी की घटना को स्वीकार करते हुए जल्द ही मामले का खुलासा करने का भरोसा दिया है।