भोजापुर रेलवे क्रासिंग से कुछ दूर झाड़ी में मिली शव
Chandauli news: सकलडीहा कोतवाली भोजापुर रेलवे फाटक से पूरब झाड़ी में रख अधजली महिला का शव मिला है। जिसकी जानकारी के बाद सकलडीहा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। हलांकि महिला का शव क्षत विक्षत हो गया था इसलिए पहचान नहीं हो पाया। पुलिस शिनाख़्त के लिए मर्चरी में शव को रखवा दी है।
रेलवे ट्रैक के पोल संख्या 739/15 अप लाइन पर झाड़ी में ग्रामीणों ने शव देखा। जिसकी जानकारी आस पास के गांव व पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ध्व को झाड़ी से बाहर निकाला। जो महिला का शव थ और बुरी तरह जला हुआ था । जिससे पहचान नहीं हो पाया। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी फैलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।