
मुगलसराय में मंगलवार को हजारों की संख्या सड़क पर उतरे नगवासी
आंदोलन कारियों को रोकने में पुलिस हलकान
Chandauli news: पड़ाव से पंचफेडवा तक 6 लेन सड़क बननी है। नगर में यह सड़क पहुंचते ही 04 लेन की हो जा रही है। जिसकी जानकारी होने के बाद नगरवासी उग्र हो गए है। नगर वासियों के कहना है कि इससे जाम की स्थिति ज्यों की त्यों बनी रहेगी। उन लोंगो ने मांग किया कि जब तक 06 लेन सड़क का कार्य प्रारंभ नहीं होगा इसके लिए अब सड़क से संसद तक आवाज उठाई जाएगी।

नगर में जाम की स्थिति काफी रहती है। पड़ाव से पंचफेडवा तक जब सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ तब यहां के नगवासियों को यह राहत हुआ कि अब कुछ समय में जाम की समस्या से निजात मिल जाएगा। तेजी के साथ सड़क चौड़ीकरण का कार्य भी प्रारम्भ हुआ। जो नगर के गुरुद्वारे तक पहुंच गया। इसके बाद इस 06 लेन सड़क में संशोधन हो गया। इसे गुरुद्वारा से जीटीआर ब्रिज तक 04 लेन में बनाये जाने की बात सामने आ गयी।
इसकी जानकारी होते ही नगरवासी भड़क उठे। इन लोंगो का कहना है कि डीडीयू नगर स्टेशन से लेकर, स्कूल, बाजार आदि इतने दूर में है। ऐसे में सड़क चौड़ा होने के कारण वाहनों की संख्या बढ़ेगी। जो 04 लेन के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहेगी।
मंगलवार को नगर में जुलूस निकाली गयी। मौके पर एसडीएम व सीओ पहुंचकर वार्ता शुरू किए लेकिन सड़क चौड़ीकरण से नीचे कोई भी बात मानने के लिए लोग तैयार नही हुए।