
151 के मामले में पहले जेल फिर बेल पर हुई किरकिरी तो अब निकाल रही भड़ास
उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट देने की बना रही दबाव
Chandauli news: 151 में पहले जेल फिर घण्टे भर में बेल देने के मामले में किरकिरी हो चुकी चकिया एसडीएम अब वादकारियों व सरकारी महकमे पर भड़ास निकलना शुरू कर दी है। स्थिति यह हो गयी कि अधिकार क्षेत्र से हटकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट देने की धमकी दे रही है।

चकिया तहसील के खरौजा में दी पक्ष में राजस्व के मामले में विवाद हो गया। जिसमें पुलिस ने दोनों पक्ष से तीन ब्यक्ति का धारा 151 में चालान करते हुए मामला तनाव पूर्ण होने की रिपोर्ट दे दिया। इस मामले में एसडीएम कोर्ट ने जमानत खरिज करते हुए दोनों पक्ष को जेल भेजने का आदेश जारी कर दिया।

जेल के आदेश को कुछ हो देर में खारिज करते हुए एक पक्ष को जमानत दे दिया गया था। पुलिस जेल भेजने के आदेश पर चौकाघाट के लिए लेकर निकल ली थी। अब इस मामले के बाद गांव में तनाव ब्याप्त हो गया। इसकी रिपोर्ट पुलिस की एलआईयू टीम ने उच्चाधिकारियों को दिया था।

सूत्रों की माने तो उच्चाधिकारियों ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जमकर क्लास लगाया था। इसके बाद तमतमाई एसडीएम ने एलआईयू टीम के सदस्य को भरी कोर्ट में वादकारियों व अधिवक्ताओ के सामने ही बदसलूकी की। एसडीएम के दुर्व्यवहार से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है।