अध्यात्मउत्तर प्रदेशक्राइमगोरखपुरचंदौलीझांसीबांदामनोरंजनमिर्जापुरमुरादाबादराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसीशिक्षा/रोजगार

डाक्टर पति निकला नपुसंक, पत्नी से कहा आध्यात्म पर दो ध्यान, डॉक्टर पत्नी ने मांगा तलाक

पतिको छोड़कर पिता के घर पहुंची डॉक्टर पत्नी

Gaziyabad news: नोएडा में एक चिकित्सक दम्पति के बीच तलाक की अर्जी पड़ी है। नोएडा के एक निजी अस्पताल में कार्यरत फिजिशियन पति से उनकी डॉक्टर पत्नी ने  इस बात पर तलाक मांग लिया कि पति ने यह कह दिया कि अध्यात्म पर ध्यान दो। वहीं  पत्नी का कहना है कि वह संतान पैदा करना चाहती है। लेकिन उनके पति कहते हैं कि शारीरिक संबंध जरूरी नहीं है।

पत्नी ने आरोप लगाया कि इस बात को लेकर आए दिन लड़ाई होती रहती थी। जिससे आजिज आकर पत्नी अब मायके चली गयी। वहीं उसने अदालत में तलाक की अर्जी दाखिल कर दिया। न्यायालय ने मिडिएशन सेंटर भेजकर इन लोंगो को समझाने का प्रयास कराया। लेकिन मिडिएशन फेल रहा।

नगर के एक प्रतिस्ठित चिकित्सक के बेटी की शादी तीन वर्ष पहले  नोएडा के एक फिजिशियन से कौशांबी के मशहूर  होटल में हुई थी। महिला चिकित्सक का कहना है कि शादी के बाद दोनों एक कमरे में रहते थे लेकिन कभी भी दोनों के बीच संबंध नहीं बने। पत्नी जब भी पति के पास जाने की कोशिश करती थी, वह आध्यात्म का हवाला देकर टालमटोल करता था। महिला चिकित्सक ने आरोप लगाया कि परिवार में वारिश होने के लिए उसे संतान चाहिए। उसका पति भी सास-ससुर की इकलौती संतान है। जब टेस्ट ट्यूब बेबी पैदा करने की प्रक्रिया शुरू की तो  पति अपना सीमेन देने से टालमटोल करने लगा। वह सीमेन बैंक से उपलब्ध कराने के लिए कह रहा। जिसके लिए महिला चिकित्सक तैयार नहीं। चिकित्सक दम्पत्ति के बीच की दूरी की जानकारी जब परिजन व रिश्तेदारों को हुई तब पता चला कि चिकित्सक पति नपुंसक है।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page