
महाविद्यालय में अराजकता फैलाने वालों पर होगी कानूनी कार्यवाही- एसपी
पुलिस कई विन्दुओं पर करेगी जांच, जांच के बाद होगी कार्यवाही
Chandauli news: सकलडीहा पीजी कालेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा के साथ छेड़खानी के विवाद में फंसे प्रोफेसर गिरफ्तारी की लटक रही तलवार पर फिलहाल रोक लगा गया है। सीओ सकलडीहा को पुलिस अधीक्षक ने कई विन्दुओं पर जांच कर उंसके रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही करने का निर्देश दिए हैं।

गुरुवार को महाविद्यालय शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे से मिला। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि तीन दिन पूर्व चीफ प्रॉक्टर द्वारा कुछ छात्रों को परीक्षा में अराजकता करने के आरोप में सकलडीहा कोतवाली में शिकायत किया है। जिसके कारण यह प्रायोजित किया गया है। इसपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच करायी जा रही है। यह बात जरूर है कि मामले की जांच के बाद दोषी मिलने पर गिरफ्तारी होगी। इसके साथ प्रोफ़ेसरों ने कहा कि लड़की के साथ दुर्व्यवहार हुआ इस बात की शिकायत छात्रा ने प्राचार्य से नहीं किया। बल्कि इसे इन छात्रों ने हाथों हाथ लेकर दबाव देकर थाने में एफआईआर कराया। इसके बाद प्रोफेसर के साथ मारपीट भी किया।
पुलिस अधीक्षक ने इंस्पेक्टर सकलडीहा से कहा कि मामले की जांच कर ऐसे लोंगो के खिलाफ कार्यवाही करें। इसके साथ ही परीक्षा में ब्यवधान उतपन्न करने वालों के साथ कड़ाई से निपटे।