
एसएसपी ने 22 मार्च से 27 मार्च तक अयोध्या में कराया नाका बंदी
अयोध्या। रामनवमी पर अयोध्या धाम आने वाले श्रद्धालु पहले से अयोध्या पुलिस के यातायात व्यवथा से परिचित हो लें। नही तो उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कारण की रामनवमी के भीड़ को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक व एसएसपी मुनिराज जी ने अयोध्या धाम क्षेत्र में नाकाबंदी कराते हुए रूट डायवर्जन निश्चित करते हुए पुलिस की ड्यूटी लगा दिए है। इसके साथ ही उन सभी स्थलों का निरीक्षण सीसीटीवी के माध्यम से कंट्रोल रूम भी करेगा।इसमें लापरवाही बरतने वालों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।

एकल दिशा मार्ग करते हुए पुलिस ने इसकी जानकरी सार्वजनिक कर दी है। जिससे लोग पहले से परिचित हो लें। इन प्रतिबंधित मार्गो पर स्थानीय निवासियों के आवागमन पर भी रोक रहेगा। इसमे 1. गुप्ता होटल से टेढ़ी बाजार की तरफ मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।उक्त मार्ग के स्थानीय निवासी गुप्ता होटल से गैस गोदाम होते हुए परिक्रमा मार्ग एंव बड़ी बुआ रेलवे क्रासिंग से महोबरा होते हुए परिक्रमा मार्ग से जायेंगे।2.विद्याकुण्ड से रायगंज जैन मन्दिर की तरफ मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।उक्त मार्ग के स्थानीय निवासी आशिफबाग से परिक्रमा मार्ग होकर बूथ नं0 4 बाईपास से जाएंगे।
3.साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर से नयाघाट की तरफ मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।उक्त मार्ग के स्थानीय निवासी बाईपास से अपने गन्तव्य को जाएंगे। 4.लकड़मंड़ी चौराहा से पुराना सरयू पुल नयाघाट की तरफ मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।लकड़मंड़ी चौराहा से फोरलेन बाईपास की तरफ से जाएगें। 5.बालूघाट चौराहा से रामघाट चौराहे की तरफ मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा।उक्त मार्ग के स्थानीय निवासी बूथ नं0 4 से साथी तिराहा होते हुए जाएंगे।