
आधा दर्जन की संख्या में आये बदमाशों ने पहले लाठी डंडे से किया हमला
कुछ देर बाद दुबारा पहुंचकर झोंका फायर
Chandauli news: कंदवा पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए बदमाशों ने एक घर के अंदर घुसकर लाठी ठंडे से मारपीट किया। यहां तक कि दो राउंड फायर भी किया। मारपीट के बाद बदमाशों ने भागने के चक्कर में एक ग्लैमर मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़ कर भाग निकले। सूचना के बाद पहुंची पुलिस मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर पीड़ित की तहरीर पर आधा दर्जन अज्ञात व चार नामजद के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गयी है।

जानकारी के अनुसार मारपीट पुराने विवाद को लेकर हुआ है। बरहनी गांव निवासी अभिषेक सिंह ने पुलिस तहरीर में पुराने विवाद के कारण मारपीट होने की जानकारी देते हुए बताया कि शाम 5 बजे के आस पास वह अस्पताल के पास अपने गौशाला पर बैटमिंटन खेल रहे थे। उसी दौरान नागार्जुन सिंह कम्हरिया, अविनाश सिंह जेवरियाबाद, शुभम सिंह सहित आधा दर्जन अज्ञात के साथ मोटरसाइकिल से आये। इसके बाद गाली गलौज करते हुए लाठी ठंडे से प्रहार कर दिया।

मारपीट के कुछ देर बाद पुनः वापस आये और दो राउंड गोली चलाये। इसके बाद मोटरसाइकिल से भाग निकले। मारपीट की घटना की जानकारी पर ग्रामीण उपस्थित होने लगे। जिसके बाद भागने में एक ग्लैमर मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए। सूचना के बाद थाने का दीवान ट्रैकसूट में पहले पहुंचा। उसके बाद इसकी जानकारी थाना प्रभारी को दिया। पहले मामले को संदिग्ध बताने वाले थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। सीओ सदर भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू करते हुए मुकदमा पंजीकृत कराकर जांच पड़ताल शुरू कर दिए है।