Chandauli news: कोरोना की आहट पर जहां एक बार फिर लोग आयुर्वेद की तरफ आशा भरी निगाहों से देखना शुरू कर दिया है। वहीं बढती ठंड में विभाग के लोग ऐसी फर्जी कंपनियों पर कहर बनकर उतरे हैं। जिन्हें यह उम्मीद थी कि कम से कम इस बार की गलनभरी ठंड में पौरुष जीवन कैप्सूल की बिक्री ठीकठाक हो जायेगी।
इस पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा. सरैज शंकर राम कहते हैं कि देव फार्मेसी पी गौतमबुद्ध नगर की कंपनी यह दवा जांच में पायी गयी है कि इसमें स्टेरॉयड का प्रयोग किया गया है। यही नहीं मध्यप्रदेश के उज्जैन की कंपनी सिमको आर्गेनिक की और उसी प्रदेश के इंदौर की मैडविन फार्माटेक इन दोनों की गुड हेल्थ कैप्सूल भी जांच में सही नहीं पायी गयी है। इससे यह तीनों दवाएं प्रतिबंधित की जाती हैं।