उत्तर प्रदेशचंदौलीमनोरंजनमिर्जापुरराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलख़नऊवाराणसी

Nikay chunav: जो कभी सम्मान में नही जोड़ते थे हाथ, प्रत्याशी बनते ही शाष्टांग करने लगे प्रणाम!

स्वभाव में परिवर्तन से घरवाले भी अचंभित

Chandauli nikay: चुनाव भी एक प्रयोगशाला से कम नही। यहाँ जोर आजमाइश कराने वालों से लेकर अच्छे अच्छों का पहचान होने में देर नही लगती। चुनाव आते ही प्रत्याशी हो या फिर मतदाता विशेष रूप से उनके लिए जो पहली बार चुनाव लड़ रहे हों।

कुछ प्रत्याशी ऐसे भी है जिनके स्वभाव में चौकाने वाला परिवर्तन हुआ है। जिससे उनके घरवाले भी आश्चर्य में है। जो कभी सम्मान में किसी को हाथ नही जोड़े हो।वह अपने से बड़े या छोटे हर किसी के सामने माथा झुका रहे है। लोग यह सोच रहे हैं कि आखिर यही स्थिति 4 मई तक के लिए है या फिर अब यह स्वभाव में होगा।

Allso read: Nikay chunav: बाजी पलटने को मैदान में उतरे मंत्री, घर घर जाकर मांगे वोट

प्रत्याशी के घरवाले तो इस बात से परेशान हो गए है कि एक तो देर रात में घर पर पहुंच रहे हैं। उसमें भी थोड़ी देर सोने के बाद नींद में ही उठकर पैर छूकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करने लग रहे। सामान्य दिनों में ठीक ढंग से बात न करने , नाश्ते में विलंब होने पर पूरे घर को उठा लेने वाला ब्यक्ति को चुनाव का भूत ऐसे चढ़ गया कि अब तो नाश्ते के लिए बैठे हो और पत्नी या घर का कोई सदस्य प्लेट लेकर आ रहा वह सम्मान में खड़े होकर पहले ही हाथ जोड़ ले रहे।
दिन भर गली-गली दरवाजे दरवाजे किसी के पैरों में गिरकर तो किसी के हाथ को जबरदस्ती अपने सिर पर रखवाने की पड गयी आदत तो लोगों को लग रहा है कि बाहर ठीक है। लेकिन यही स्थिति जब घर में हो जा रही है। तब यह जानकर मतदाता मुस्कुरा उठे हैं।

Allso read:Chandauli news: एंटीकरप्शन टीम ने महिला लेखपाल को किया गिरफ्तार

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page