महापुरुषों को जाति विशेष से दूर रखने की जरूरत: एडीजे
Chandauli news: महापुरुषों को जाति विशेष के बंधन से मुक्त रखने की आवश्यकता है। बल्कि उनके जीवन को आत्मसात करने की जरूरत है। लेकिन विडम्बना है कि आज महापुरुषों को लोग एक जाति विशेष की श्रेणी में बांध रहे है। उक्त बातें बुधवार को चहनियां स्थित बृजनन्दनी ग्रुप आफ स्कूल में संस्कार एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपर न्यायाधीश ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने कहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्र ने भगवान गणेश के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कहा कि सफलता पर सम्मान समारोह का आयोजन करने से बच्चों में उत्साह बर्धन होता है। इसके साथ ही उन्होंने सामान्य लोकसभा चुनाव के बारहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर छात्र -छात्राओ, शिक्षको व अभिभावकों को मतदान करने के लिए शपथ दिलाया।
विद्यालय के संस्थापक चैयरमेन बिरजू प्रसाद अग्रहरि ने बच्चों से कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता जो बच्चे आज सम्मानित हो रहे हैं। उन्होने अपनी प्रतिभा को क़ायम रखा और अपनी लगन और मेहनत से आज इस मुक़ाम पर पहुंच रहे हैं । हर किसी को अपने मेहनत और लगन से ऐसी स्थिति उत्पन्न करनी चाहिए कि हर कोई उसके लिए गौरवान्वित महसूस करे। इस अवसर पर डॉ अखिलेश अग्रहरि, सचिव नन्दनी अग्रहरि, प्रिंसिपल दिपा चक्रवर्ती,बनबारी लाल पांडेय, बावुलाल यादव,अनिल श्रीवास्तव, सुजीत पाठक, अभिषेक यादव रितेश जायसवाल,रुद्र श्रीवास्तव,शिवानी, अनुष्का कुमारी,आयुषी यादव, अर्पिता यादव, धैर्य पांडेय, कृष्णा पांडेय, सहित सैकड़ों बच्चे अभिभावक मौजूद रहे।