दबाव बनाने के लिए सीओ की पत्नी ने लिखाया लाखों के जेवरात चोरी का मुकदमा
वरिष्ठ अधिकारी का मामला होने पर 24 घण्टे के अंदर ही पुलिस ने प्रेमी के साथ किया बरामद
164 के बयान में मजिस्ट्रेट के सामने प्रेमी के साथ रहने का दिया बयान- सूत्र
Chandauli news: जनपद में तैनात एक सीओ की तथाकथित पुत्री अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी। अब पुत्री के गायब होने पर गुणा गणित के माहिर सीओ व उनकी पत्नी थाने पहुंचकर चोरी का नामजद एफआईआर कराया। वरिष्ठ अधिकारी के घर चोरी व नामजद रिपोर्ट होने पर सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने आरोपी को बरामद किया तो मामले का खुलासा हो गया।
सर्किल के साथ साथ कुछ अतिरिक्त प्रभार देख रहे एक सीओ पत्नी व बाल बच्चों सहित ठीक ठाक कुनबे के साथ मुख्यालय के पालीटेक्निक के आवास में रहते है। सूत्रों की माने तो परिवार बड़ा होने के कारण साहब दो दो आवास को अपने कब्जे में लिए हुए है। जो बाहर से बन्द लेकिन सीढ़ी के नीचे लगे गेट से दोनों आवास को एक में विलय किये हुए है। शुक्रवार की देर शाम पत्नी सहित सदर कोतवाली में पहुंचकर अपने घर से लाखों रुपया कीमत का जेवरात व नकदी चोरी करने का आरोप लगाते हुए किसी रिश्तेदार से तहरीर दिलाया। सीओ के घर चोरी की जानकरी के बाद हलकान पुलिस कर्मी जब मामले का तहकीकात किये तो “खोदा पहाड़ निकली चुहिया” वाला मामला सामने आया। कारण की जिसपर आरोप लगाया गया था वह उनके ही आवास पर पिछले कई वर्षों से युवती रह रही है। जिसे तथाकथित पुत्री का नाम दिया गया है।
अब मामला इस कदर पेंच में फंसा की पुलिस का हाल सांप छछुंदर की कहानी जैसी हो गयी। हालांकि विभागीय मामला होने के कारण दबे पांव गैर प्रान्त से लड़की व उसके प्रेमी को उस हालात में गिरफ्तार किया जब वह अपने शादी को रजिस्टर्ड कराने के लिए रजिस्टार कोर्ट में उपस्थित होने वाले थे। पुलिस दोनों को साथ ले आयी। सूत्रों की मानें तो लिखापढ़ी में बरामदगी के बाद जब मजिस्ट्रेट के सामने 164 के बयान के लिए पेश किया गया तो लड़की सीधे प्रेमी के साथ रहने के लिए तैयार हो गयी। लड़की के बयान से चिंतित सीओ अब पत्नी सहित थाने में बैठकर उसके प्रेमी को चोरी के आरोप में जेल भेजने का दबाव बना रहे।