बीएसए कार्यालय में करोड़ों के घालमेल का मजिस्ट्रेटियल जांच शुरू
जिलाधिकारी ने मामले का लिया संज्ञान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपी जांच
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नोटिस से मचा हड़कम्प
वाहन भुगतान में करोंडो के हेराफेरी का मामला
Chandauli news: बेसिक विभाग में करोड़ों के घालमेल मामले को जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे ने गम्भीरता से लिया है। मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेटियल जांच प्रारम्भ करा दिया। इसमें दो सदस्यीय टीम निर्धारित की गई है। जिसमें ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह व वरिष्ठ अधिकारी ट्रेजरी को नामित किया गया है।
बेसिक विभाग में बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त व लेखाधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्यवयक को क्षेत्र भ्रमण के लिए पीपीपी मॉडल पर वाहन उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया है। जिसके लिए जैम पोर्टल से ठेकेदार का चयन कर वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जिसके लिए बेसिक शिक्षा व वित्त अधिकारी के वाहन का 36000₹ प्रतिमाह व खण्ड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्यवयक के वाहन का 30000₹ प्रतिमाह भुगतान होना है।
जनपद में वाहनों के चयन व वाहनों के उपलब्धता नियमावली के तहत पूरी तन्मयता से किया गया। लेकिन पिछले चार वर्षों से नियम कानून का कागजी पेट भरा गया। जबकि जमीनी हकीकत यह रहा कि इसमें वाहन से चलने वालों से लेकर वाहन की व्यवस्था कराने वालों के बीच का तिकड़म इतना जबरदस्त रहा कि बिना गाड़ी विभाग में चले ही हर माह लाखों का भुगतान होने लगा। इस हेराफेरी को कोई पकड़ न ले इसके लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी भी बकायदे लॉगबुक मेंटेन करते रहे।
विभगीय गुणा गणित के इस खेल से news place.inhttps://newsplace.in/20/06/2024/vehicles-running-on-paper-rs-1-crore-42-lakh-84-thousand-paid/ने पर्दा उठाया तो राज खुलते ही आकंठ तक डूबे लोंगो के पैर से जमीन खिसकती नजर आयी। जिलाधिकारी ने पूरे मामले पर गम्भीरता दिखाते हुए जांच बैठा दिया। उन्होंने इसके लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को जांच अधिकारी नामित करते हुए समस्त पत्रावली तलब करा लिया। इसके साथ ही एक सप्ताह में जांच कर पत्रावली सौंपने का निर्देश दिया।
विभागीय सूत्रों की मानें तो जिलाधिकारी के जांच आदेश की जानकारी के बाद एक दिन तक विभाग पत्रावली में छेड़ छाड़ करता रहा। हालांकि मामले पर गम्भीर जिलाधिकारी ने तत्काल पत्रावली सम्बंधित अधिकारी के यहां भेजने के लिए कहा। वही पत्रावली पहुंचते ही जांच अधिकारी हर्षिका सिंह ने नोटिस जारी करते हुए सभी को तलब किया है। हालांकि इसी बीच बेसिक शिक्षा अधिकारी गैर जनपद स्थानांतरित हो गए। उनके स्थान पर नवांगतुक बीएस श्रीप्रकाश सिंह चार्ज ले चुके है। जनपद आगमन के साथ ही विभागीय घालमेल के जांच की जानकारी के बाद विभाग में हड़कम्प मच गया है।
आगे पढ़ें: कैसे हुआ करोंडो का घालमेल नही पकड़ पा रहे थे उच्चाधिकारी news place.in