रास्ते में कट्टे के बल पर छिनैती करने वाले आधा दर्जन गिरफ्तार

सदर कोतवाली पुलिस ने कट्टा, मोटरसाइकिल बरामद
Chandauli news: सदर कोतवाली पुलिस ने रास्ते में छिनैती व संगठित गिरोह बनाकर चोरी करने वाले आधा दर्जन छुटभैये बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने जनोद में अपराध को रोकने के लिए अभियान चलाकर अपराध व अवैध कार्य में लिप्त लोंगो के खिलाफ कार्यवाही करा रहें। जिसमें गौ तश्करों के खिलाफ गैंगेस्टर, गुंडा तो वहीं अवैध ढंग से मादक पदार्थों का तश्करी करने वालों पर भी अभियान चलाया जा रहा। इसके साथ साथ रविवार के दिन न्यायालय से एनबीडब्ल्यू जारी लोंगो की पुलिस गिरफ्तारी कर जेल भेज रही है।
रविवार को ऐसे लोंगो पर कार्यवाही के लिए सदर इंस्पेक्टर अपने चौकी प्रभारियों व हमराहियों को अभियान के तहत क्षेत्र में लगाये थे। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि रास्ते आने जाने वालों के साथ उचक्कगिरी करने वालों का गिरोह मुख्यालय पर टहल रहा है। मुखबीर की सूचना पर इंस्पेक्टर राजीव सिंह मय हमराह मुखबीर के बताए स्थान पर जब पहुंचे तब वहां उपस्थित चार युवक मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश करने लगे।
इन सभी को पकड़कर जब पुलिस पूछताछ किया तो यह सब हाइवे व अन्य ब्यस्त मार्ग पर उचक्कगिरी करने की बात स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस जब कड़ाई से पूछताछ किया तो यह सभी अपने अन्य सदस्यों के विषय मे बताया। जिन्हें पुलिस ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया।
यह सब हुए गिरफ्तार-
संदीप यादव उर्फ कट्टा, अभिषेक यादव निवासी बसारिकपुर, दीपक यादव निवासी राइयां थाना बलुआ, शुभम यादव बरना थाना सैदराजा, दुर्गेश यादव dm आवास के पीछे कोतवाली सदर।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
राजीव सिंह इंस्पेक्टर, एसआई अमित कुमार मिश्रा, विजय राज, हेड कांस्टेबल आशीष सिंह, बंटी सिंह, कांस्टेबल ओमप्रकाश, चंदन,कुलदीप, चंद्रशेखर व सागर उपस्थित रहे।