जीटी रोड के बजाय ग्रामीण क्षेत्र का थाना बलुआ ने पकड़ा
Chandauli news: गौ तश्करी व एनडीपीएस की बरामदगी करने वाली पुलिस के हाथ शराब तश्करी में अब तक खाली जा रहे थे। जीटी रोड के थानों के हाथ न लगने वाले तश्करों की एक टोली Arms पुलिस के हाथ लग गयी। जिनके कब्जे से 190 लिटर शराब पुलिस के हाथ लगा है।
रविवार को बलुआ प्रभारी को सूचना मिली कि की एक डीसीएम से शराब की बड़ी खेप गाजीपुर पुल से होते हुए बिहार जाने वाली है। मुखबीर की सूचना पर पुलिस मजदहां पुलिया के पास वाहन जांच शुरू कर दिया। वही कुछ देर के बाद इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंचकर वैरियर जांच शुरू करा दिया।
कुछ देर बाद एक डीसीएम सामने से आती दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा सामने से आ रहे वाहन को रुकने का इशारा करने पर वाहन चालक व खलासी डीसीएम छोड़कर भागने लगे। पुलिस तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया। जिसके बाद जब पूछताछ किया तो ड्राइवर राजेन्द्र राय (48) पुत्र स्व दशही राय निवासी ग्राम नगवा थाना भगवानपुर द्वारा जिला सिवान (बिहार) व शैलेन्द सिंह( 43) पुत्र रघुवीरसिंह निवासी ग्राम पुणरी पोस्ट पुणरी थाना नवाबगंज जिला फरुर्खाबाद बताया। इन सभी के निशानदेही पर बताया कि डीसीएम वाहन BR28GA6680 में शराब लदा है। जो हरियाणा के सूरज कुंड से लोड हुआ है। इसकी मात्रा 190 पेटी में 1700 लीटर आफिसर्स च्वाइस ब्राण्ड की हरियाणा निर्मित अवैध अग्रेजी शराब बरामद किया गया।