Chandauli news: लोक सभा चुनाव से जुड़ी जानकारी मतदाता अपने मोबाईल में देख सकता है। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से voter turn out(VTR) एप डाउनलोड करना होगा। उक्त जानकारी जिलानिर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग ने ऐसे कई एप लांच किया है। जिसके माध्यम से आचार संहिता उलंघन आदि की जानकारी भी दे सकते है।
c-vigil, Know Your Candidate (KYC), voter helpline app, Voter Turn Out ( VTR) इन सभी ऐप को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से अथवा eci.nic.in के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के माध्यम से लाइव फोटो व वीडियो दिया जा सकता है। यह ऐप आटो लोकेशन कैप्चर करता है। जिससे उड़न दस्ता टीम निश्चित समय में उक्त स्थान पर पहुंच जाएगी।
इसके साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा KYC ऐप तैयार किया गया है। जो उम्मीदवारों के विवरण लिए होगा। इस एप के माध्यम से चुनाव लड़ रहे सभी वैध उम्मीदवारों के नाम, उनका संसदीय क्षेत्र, उनके ऊपर दर्ज आपराधिक मामले, उनकी आय व सम्पत्ति की जानकारी सार्वजनिक होगी। जिसके माध्यम से उम्मीदवारों के विषय में जानकरी की जा सकती है।