50 हजार से अधिक के बकाएदारों को नोटिस जारी करने का निर्देश
कर्ज लेकर मृत हुए किसानों के वारिश से होगी वसूली: सोमी
Chandauli news: उपायुक्त सहकारिता वाराणसी मंडल सोमी सिंह शुक्रवार को सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक करने जिले में थी। जहां उन्होंने विभागीय अधिकारियों व शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक किया। इसमें के0सी0सी0, मत्स्य पालन एवं पशु पालन ऋण वितरण में काफी धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि शासन किसानों के आय को लेकर गम्भीर है। लेकिन यहां ऋण वितरण में शिथिलता है। जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नही किया जाएगा।
अक्टूबर माह केलिए प्रत्येक शाखा प्रबंधकों को योजनावार लक्ष्य भी दिया गया। इसके साथ ही पचास हजार एवं एक लाख से बड़े बकायेदारों की सूची तैयार कर उनको 95 ‘क’ से आच्छादित कराते हुए उनसे बकाए की वसूली करने लिए दिशा निर्देश दिया गया। एन0पी0ए0 खातेदारों की सूची अलग करें। मृतक बकायेदार की दशा में सदस्य के खाते में वारिसान दर्ज कराते हुए उन लोंगो से वसूली कराएं।
सहकार से समृद्धि योजना के अंतर्गत बी-पैक्स सीएससी केंद्रों पर बहु उद्देशीय कार्य न होने पर नाराजगी ब्यक्त किया। प्रत्येक समिति को प्रतिदिन पांच ट्रांजैक्शन किए जाने, बिजली बिल जमा कराने, पी०एम० सोलर पैनल रजिस्ट्रेशन कराने, बहुराज्यीय बीज, निर्यात एवं ऑर्गेनिक समिति की सदस्यता लेने एवं जन औषधि केंद्रो में बीफार्मा से समन्वय स्थापित करते हुए जन औषधि केंद्रो को एक्टिव करने के निर्देश दिए गए।
समस्त क्रय एजेंसी के डी0एस0एवं क्रय केंद्र प्रभारियों से धान खरीद की तैयारी की भी समीक्षा की गई तथा निर्देशित किया गया कि पास मशीन ठीक करा लें एवं पंजीकृत कृषकों का नाम रजिस्टर में दर्ज कर टोकन जारी करें। धान खरीद में कृषकों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाएं, अगर किसी प्रकार की शिकायत मिलती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
समीक्षा बैठक में प्रकाश उपाध्याय सहायक आयुक्त , सुधीर पांडे सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक उपभोक्ता वाराणसी, मिलिंद कुमार सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक वाराणसी, नीरज आनंद, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद सिंह अपर जिला सहकारी अधिकारी मंडलीय कार्यालय वाराणसी, सहित जिला प्रबंधक पीसीएफ, यूपीएसएस,पीसीयू एवं क्षेत्र प्रबंधक इफको तथा समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी उपस्थित रहे।