प्रेमिका के बयान पर प्रेमी को पॉक्सो व दुराचार में भेजा जेल

मजिस्ट्रेट के सामने प्रेमिका ने कहा पिछले पांच वर्ष से चल रही लव स्टोरी, बन रहे शारीरिक सम्बन्ध
सदर कोतवाली के मझवार गांव में लव जिहाद की उतपन्न हो गयी थी स्थिति
Chandauli news: सदर कोतवाली के मझवार गावं में गुरुवार की सुबह पुलिस को लव जिहाद की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस के कान खसे हो गए थे। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक , सीओ, इंस्पेक्टर सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गयी थी। मामले के गम्भीरता को देखते हुए 1 सेक्शन पीएसी बल लगा दिया गया। पीड़ित परिजन के तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लड़की को बरामद करने में जुट गई।
शुक्रवार को पुलिस ने लड़की को उसके प्रेमी के साथ सर्विलांस की मदद से सकुशल बरामद कर लिया। जिसका मेडिकल कराया गया। लड़की से जब पुलिस ने पूछताछ किया तो उसने अपने प्यार की कहानी पुलिस को बताते हुए कहा कि उन दोनों का पिछले 05 वर्ष से प्यार चल रहा है। इसमें की बार शारिरिक सम्बन्ध भी बना।
01 जनवरी को 18 वर्ष पूरा होने पर आरोपी प्रेमी ने उसे घर से शादी करने के लिए भगा कर ले गया। जिसके बाद पुलिस मेडिकल परीक्षण कराकर मजिस्ट्रेट के सामने 164 का बयान करने के लिए प्रस्तुत किया। इसमें प्रेमिका ने वहां भी अपने 05 वर्ष के प्रेम व शारीरिक सम्बंध के विषय में बतायी। इसपर मजिस्ट्रेट ने प्रेमी के उपर धारा 376 व पास्को के तहत कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिया। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी को पुलिस धारा 376 व पास्को के तहत जेल भेज दिया।