इलिया पुलिस को मिली सफलता, बिना नम्बर का ट्रैक्टर बरामद
Chandauli news: शराब तश्करों ने तश्करी के लिए दिमाग लगते हुए ट्रैक्टर का सहारा लिया। लेकिन इसमे सफल नही हो पाए। मुखबीर ने तश्करों के इस पैतरे की जानाकरी दे इलिया इंस्पेक्टर को दे दिया। जिसके बाद इन सभी का यह चाल असफल हो गया। इलिया पुलिस ने ईंट से भरी ट्रैक्टर को पकड़ कर जब जांच किया तो उसमें विभिन्न कम्पनियों के 74 पेटी शराब बरामद हुआ। इसमें पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को पकड़कर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि इलिया थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम अपने टीम के साथ गश्त पर थे। उसी दौरान उनके मुखबीर ने जानाकरी दिया कि एक ईंट भरी ट्रैक्टर ट्राली में शराब बिहार जा रहा है। इनके बाद थानाध्यक्ष ने बेन तिराहा की तरफ बढ़ गए। जहां आगे ईंट से भरी एक ट्रैक्टर दिखी। पुलिस टीम ने ट्रैक्टर को रुकवाया। जिसमें चालक ने पुलिस का विरोध भी किया। लेकिन जांच के लिए उसे मय ट्रैक्टर पुलिआ थाने ले आयी। जहाँ जब ईंट से भरे ट्राली को खोला गया तो केवल साइड से ईंट लगाया गया था। जिससे किसी को शक न हो।
पुलिस जब मजदूर बुलाकर उसे खाली कराया गया तो ट्राली के अंदर शराब की 74 पेटी मिली। इसमें 8पीएम(8pm) की 60 पेटी फ्रूटी पैक , लेमन ब्लू ब्रांड की 10 पेटी देशी शराब व रॉयल चैलेंज ( royel chanlenj) अंग्रेजी शराब की 04 पेटी शराब बरामद हुआ। पकड़े गए चालक से पूछताछ कर इस तश्करी में लगे लोंगो तक पुलिस पहुंचने में लगी है। पकड़ा गया चालक भरत कुमार माली, कुदरा जहानाबाद बिहार का है।