वाहन चेकिंग देख भागने में फिसल कर गिरे युवक, पुलिस ने उठाया तो निकले मोटरसाइकिल चोर
निशानदेही पर मुगलसराय पुलिस को।मिली चोरी की चार मोटरसाइकिल
Chandauli news: शासन की तरफ से रात्रि में क्लस्टर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें हर थाने की टीम के अलावा डायल 112 की टीम भी शामिल रही। क्लस्टर चेकिंग अभियान में पुलिस को वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य हाथ लग गए। इन सभी के पास से चोरी के चार मोटरसाइकिल बरामद हुआ।
सीओ डीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह ने पत्र प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की रात्रि में क्लस्टर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। मुगलसराय की पुलिस डायल 112 के साथ जीटीआर ब्रिज के नीचे चहनियां मार्ग पर जांच कर रही थी। इस दौरान दो युवक बिना नम्बर लगे मोटरसाइकिल से आ रहे थे। सड़क किनारे पुलिस के जांच अभियान को देखकर यह सब गाड़ी मोड़ भागने लगे। तभी फिसल कर गिर गए। जिसमें मनीष उर्फ मंगरु, लल्लू कुमार पुलिस पकड़ में आ गए।
मोटरसाइकिल से गिरते देख जब पुलिसकर्मी वहां उठाने के लिए पहुंचे तो यह पुलिस ने जब पूछताछ व गाड़ी का चेचिस नम्बर ऑनलाइन सर्च किया तो पता चला कि मोटरसाइकिल जौनपुर की है। जब कड़ाई से पूछताछ पुलिस ने किया तो पता चला कि वह सब मोटरसाइकिल चोर गैंग के सदस्य है। इसके बाद जब अन्य साथियों के विषय मे पूछा गया तो उसने चार लोंगो का नाम बताया। इसमें से एक गौ तश्करी में गैंगेस्टर भी है। पकड़े गए चोरों में मनीष यादव उर्फ मगरु यादव पुत्र राकेश यादव निवासी गंज ख्वाजा, लल्लू कुमार पुत्र शंकर राम निवासी चतुर्भुजपुर लखमीपुर मुगलसराय व गोविन्द गुप्ता पुत्र दामोदर गुप्ता निवासी गंजख्वाजा का निवासी है। जबकि एक चोर शिवा पुलिस को देख भाग निकला। इन सभी के पास चार मोटरसाइकिल बरामद हुई है। टीम में इंस्पेक्टर मुगलसराय दीनदयाल पांडेय,एसआई हरिकेश सिंह,हेड कांस्टेबल मुकेश यादव,आलोक सिंह, भूपेश, शंकर, अशोक व कांस्टेबल आलोक उपस्थित रहे।