महिला राइसमिल मालिक से 50 हजार की छिनैती का पुलिस ने किया खुलासा
मुख्य अभियुक्त पुलिस पकड़ से दूर बावजूद 20,500 ₹ बरामद
Chandauli news: बलुआ पुलिस ने महिला राइसमिल मालिक से 50 हजार की लूट का 7 दिन में अनावरण कर दिया। इस घटना का खुलासा करने में बलुआ पुलिस का सर्विलांस व स्वाट की टीम ने मदद किया है। जिसमें दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर छिनैती के 20 हजार 500 रुपया बरामद करने का दावा किया है। हालांकि पुलिस के पूछताछ में पता चला कि है जो महिला के पैसे को लेकर भागा था वह अभी गिरफ्तार नही है। बल्कि पैसे से भरे झोले लेकर भागने वाले लुटेरे को निश्चित स्थान पहुंचने में सहयोग करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
पिछले 01 नवम्बर को बलुआ के सोनहुला ग्राम प्रधान अपने घर के बरामदे में बैठी थी। तभी फुटकर कराने के लिए एक युवक महिला के पास पहुंचा। युवक पर विश्वास कर जैसे ही वह फुटकर पैसे लेने के लिए अंदर गयीं तब तक बरामदे में रखी नोटों की गद्दी से भरा बैग पर हाथ साफ कर बरामदे से जाने लगा। जिसके सहयोग में उसका दोस्त मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा और लुटेरों को लेकर भाग निकला। जानकारी के बाद बलुआ थाने पर मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया।
उधर मामला पता चलने पर पुलिस अधीक्षक ने टीम लगाकर अनावरण के लिये टीम बना दिया। रविवार को वहन तलाशी में ब्यस्त पुलिस को सूचना मिली कि छिनैती करने वाला क्षेत्र में है।जिसके बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो युवकों को धर दबोचा।
अपर पुलिस आधीक्षक विनय कुमार सिंह ने पत्र प्रतिनिधियों से बताया कि बलुआ पुलिस रूटीन जांच में वाहनों की तलाशी कर रही थी। इसी समय फोन पर किसी ने फलाहारी दास मंदिर के पास बगीचे में दो संदिग्ध के होने की जानकारी दिया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पहुंच कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आस पा के टीवी फुटेज से जब मिलान कराया तब उसमें एक युवक घटना के दिन मोटरसाइकिल चलाता पुष्ट हुआ।
थाने में जब पूछताछ किया तो इन सभी ने बताया कि इसमें शामिल मुख्य आरोपी शाहिल उस दिन पैसा फुटकर करने गया था। जबकि गुलशन ने मोटरसाइकिल से उसे लेकर भगा था। शकंर गुप्ता रैकी का कार्य करता है । उसके बताए स्थान पर हम सभी छिनैती करते है।
गिरफ्तार लुटरे व बरामद सामान
गुलशन उर्फ विशाल यादव व शंकर गुप्ता पुत्र रामदयाल गुप्ता फूलपुर थाना चौबेपुर , गुलशन के पास से लूट के 12300 व एक अदद स्मार्ट फोन, शंकर के पास से 8200₹ बरामद हुआ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्रभारी निरीक्षक बलुआ विनोद मिश्रा, श्याम जी यादव प्रभारी सर्विलांस सेल व टीम, प्रभारी स्वाट शैलेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम, मारूफपुर चौकी प्रभारी अभिषेक शुक्ला, कैलावर चौकी प्रभारी अनिल यादव, एसआई जगदीश प्रसाद, हेड कांस्टेबल जिलाजीत सरोज, चन्द्र प्रताप सिंह व कांस्टेबल अवनीश कुमार शुक्ला