एडिप योजनान्तर्गत एलिम्को संस्था देगी उपकरण
09-10 अक्टूबर को बीआरसी पर कैम्प लगाकर चिह्नित होंगे बच्चे
Chandauli news: परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को एडीप योजनांतर्गत निःशुल्क उपकरण वितरण का कार्य कानपुर की एलिम्को संस्था करेगी। जिले के नौ विकास खंडों में बच्चों की संख्या का आकलन करने ले लिए दो दिवसीय शिविर लगाकर चिह्नित करेगी। इसके बाद उन बच्चों को सामग्री का वितरण करेगी।
09 अक्टूबर को बी0आर0सी0 सकलडीहा पर सदर, बरहनी, धानापुर, चहनियां सकलडीहा, 10 अक्टूबर को बी0आर0सी0 नियामताबाद पर चकिया, नौगढ़, शहाबगंज विकास खंड के बच्चों का चयन होगा।
इन कागजातों की पड़ेगी जरूरत:
कैम्प में सक्षम चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांग प्रमाण पत्र की मूल कापी राजस्व अधिकारी द्वारा निर्गत अथवा बी0पी0एल0 कार्ड, मनरेगा कार्ड, विकलांगता पेन्शन प्रपत्र विधायक, सांसद या ग्राम प्रधान का सत्यापित प्रमाण पत्र। फोटोयुक्त पहचान पत्र। अक्षमता दर्शाती हुई पूरे शरीर की तीन फोटो । आधार कार्ड (बच्चें का आधार कार्ड न होने की दशा में अभिभावक का आधार कार्ड)।