पड़ाव से पंचफेडवा तक के अतिक्रमण को दीपावली बाद करें साफ
Chandauli news: पड़ाव से पंचफेडवा व चन्दौली से सैदपुर तक सड़क को चौड़ीकरण किया जाना है। दोनों सड़कों के लिए शासन ने धन अवमुक्त करा दिया है। लेकिन कार्य की कच्छप गति से हो रहा है। इसपर मंगलवार के दिन जिलाधिकारी निखिल फूंडे ने मुगलसराय में स्थलीय निरीक्षण किया। उसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्य को युद्ध स्तर पर प्रारम्भ करने के लिए कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनवरी से हर माह पांच किमी सड़क पूर्ण करने का प्रगति करें। सकलडीहा बाजार में हो रहे नाली निर्माण को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के लिए कहा।पेयजल पाइप लाइन की पाइपों को दोनों विभाग के अधिकारी सामंजस्य बनाकर इसे उचित स्थान दें।
इसके साथ दीपावली बाद दुल्हीपुर से सुभाष पार्क, गंजी प्रसाद तिराहे से चकिया मोड तक का कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा। छोटी-छोटी समस्याएं उत्पन्न होती है इसके लिए बैठक कर संबंधित विभाग की समन्वय स्थापित करते हुए बाधाओ का निराकरण करने व समय के साथ साथ गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के लिए निर्देश दिए। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी सकलडीहा अनुपम मिश्रा, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जल निगम सहित विभाग के कार्यदायी एजेंसियों के अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।