घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं का रेला, सुरक्षा व्यवस्था से चाक चौबंद रहा प्रशासन
पुलिस अधीक्षक, जवाइन्ट मजिस्ट्रेट एएसपी ने घाटों का किया निरीक्षण
Chandauli news: लोक आस्था का पर्व छठ के तीसरे दिन अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए व्रती महिलाओं के साथ आस्थावानों ने छठ घाट पर पहुंचकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। आस्थावानों के भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा ब्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद रहा। उधर सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, ज्वॉइंट मजिस्टेट हर्षिका सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ ने जहां निरीक्षण किया। वहीं थाना प्रभारी टीम के साथ छठ घाटों पर मुस्तैद रहे।
चार दिवसीय सूर्योपासना व्रत के तीसरे दिन सुबह से पूजन की तैयारी में ब्यस्त व्रतीयों ने शाम के तीन बजे हाथ में कलश लिए छठ घाट पर पहुंचने लगीं। वहीं पुरुष फल व ठेकुआ से भरा दऊरा कांधे पर लेकर चल रहे थे। छठ व्रती व दउरा लेकर चल रहे लोंगो के साथ परिवार की अन्य महिला व पुरुष सदस्य चल रहे थे। लोक गीत गाते हुए घर से लोग घाट तक गए।
छठ घाट पर पहुंचने के बाद एक दिन पूर्व वेदी पूजन के माध्यम से अपना स्थान निश्चित कर चुकी व्रती वेदी पर गंगा जल से भरा कलश रखते हुए। दीपनारायण का स्थापन करते हुए पूरे दिन निर्जला उपवास के बाद भी कमर तक पानी में उतरकर हाथ में धूप बत्ती लेकर भगवान भास्कर का पूजन की। भगवान सूर्य के अस्ताचल होने पर जल का अर्घ्य देते हुए अपने घर को प्रस्थान की।
नगर पंचायत सदर में अध्यक्ष सुनील यादव गुड्डू खुद पंडाल साव जी के तालाब पर बने कंट्रोल रूम के स्टेज पर डटे रहे। इससे नगर पंचायत के कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सुबह नगर के सभी सड़कों को पर झाड़ू मारकर चुना गिराया गया था। नगर पालिका मुगलसराय में इओ अविनाश कुमार, मुगलसराय इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह, मानसरोवर तालाब पर अलीनगर निरीक्षक अपराध रमेश यादव महिला थाना प्रभारी प्रियंका सिंह के साथ चक्रमण करते रहे। उधर रेलवे यार्ड में जीआरपी पुलिस भी मुस्तैद रही। चहनियां के बलुआ में सकलडीहा सीओ, बलुआ इंस्पेक्टर एनडीआरएफ के टीम के साथ मुस्तैद रहे।