लखनऊ कोर्ट में हत्या, चन्दौली में बढ़ी चौकसी
न्यायालय सुरक्षा में लगे जवान ,शीशम की छाया में करते मिले आराम
Chandauli news: लखनऊ कोर्ट में बुधवार को शूटर जीवा की हत्या के बाद चन्दौली न्यायालय का एसपी अंकुर अग्रवाल ने सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लिया। इसमें सुरक्षा ब्यवस्था के बाबत जिला जज के साथ मिलकर जनकरी लिया। इसके साथ ही बार एसोशिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा ब्यवस्था में लगे मेटल डिडेक्टर की प्रकिया में सहयोग करने के लिए कहा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीवी, मेटल डिडेक्टर सहित अन्य उपकरणों का निरीक्षण किया। इस दौरान न्यायालय सुरक्षा ब्यवस्था में लगे अधिकांश पुलिस कर्मी शीशम के पेड़ की छांव में आराम कर रहे थे। जिसपर उन्होंने कहा कि न्यायालय परिसर में हमेशा भ्रमण करते रहें। कोई भी संदिग्ध दिखे उसकी सघन जांच करें। वाहनों की चेकिंग करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही छम्य नही होगी। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सदर राजीव सिंह, अनिल पांडेय आदि उपस्थित रहे।