लूट व हत्या का बढ़ रहा ग्राफ,पुलिस के हाथ खाली
पुलिस के इकबाल को बदमाशों ने दी खुली चुनौती
Chandauli news: एक बार फिर से बदमाशो ने पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए माइक्रो फाइनेंस कर्मी से कट्टे की नोक पर 34 हजार लूट लिए। एक सप्ताह में एक सर्किल में लगातार दूसरी घटना से अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है। लूट की घटना की जानकारी के बाद अपर पुलिस अधीक्षक सीओ पहुंचकर घटना की जानकारी लिया।
मंगलवार की शाम फुलवरिया गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने माइक्रो फाइनेन्स कर्मी को गाड़ी से धक्का देकर गिरा दिया और असलहा दिखाकर बाइक की चाबी छीन कर डिग्गी में रखा वसूली का 34 हजार रुपये लूटकर भाग निकले। एएसपी, सीओ और बलुआ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत पूछताछ की।
गाजीपुर निवासी मुकेश कुमार यादव सत्या कैपिटल माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड कंपनी से लिये कर्ज की वसूली करके कार्यालय जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि जब वह शोर मचाना शुरू किया तब इन सभी ने असलहा तान दिया। बाइक की चाबी छीन ली और डिग्गी में रखे 34 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। उसके बाद डायल 112 को सूचना दी। लूट की वारदात की जानकारी होते ही पुलिस के कान खड़े हो गए। अभी दो दिन पूर्व सकलडीहा में बाइक सवारों ने एक महिला अध्यापिका के गले से चैन छीन कर फरार हो गए थे। उस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। इसके पूर्व में भी जिले के अलीनगर, चन्दौली में उचक्कागिरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली है।