सैयदराजा विधायक के गांव की सड़क निर्माण में घालमेल
चन्दौली। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के गांव में बन रहे सड़क भ्रस्टाचार की भेंट चढ़ गयी। 29.30 लाख से 600 मीटर सड़क मरम्मत होने वाली सड़क में मानक की खाना पूर्ति हो रही है। सकलडीहा के पूर्व विधायक व सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह का ताजपुर राजनीतिक गांव है। यहां के वोटरलिस्ट में विधायक व उनकी पत्नी मतदाता है।
विधायक के इस गांव में 600 मीटर दो लिंक मार्ग के मरम्मत को 29.30 लाख रुपया अवमुक्त हुआ है। जिसमें अलीनगर रोड़ से ताजपुर तक 14.80 लाख व ताजपुर से हरिहरपुर तक 14.50 लाख शामिल है। इसमे जिसमें 300 मीटर सीसी रोड व 300 मीटर तारकोल से मरम्मत कराना है। उक्त जर्जर मार्ग के निर्माण का कार्य ठेकेदार द्वारा शुरू किया गया। जिसमे उक्त मार्ग के उपर की पैच को उखाड़ कर केवल भकसी डाल कर रोलर से दबा कर लेप की तैयारी शुरू हो गयी। ग्रामीणों के विरोध के बाद राजनीतिक दबाव शुरू हो गया है। सूत्रों की माने तो इस सड़क निर्माण की जिम्मेदारी एक मंत्री जी के करीबी को दिया गया है। जो मार्च के पहले सप्ताह में शुभारंभ करने के पूरे लाव लश्कर के साथ उपस्थित हुए। ग्रामीण पूर्व प्रधान अमित सिंह, विक्की सिंह ,चंदन मौर्य, शिव शंकर कुशवाहा, राहुल सिंह, संदीप सैनी, अंकुर सिंह , मुन्ना सिंह ने उच्चाधिकारियों से मिलकर घटिया सड़क निर्माण की जांच का मांग किये है।