नर्सिंग कक्ष मे लगा आरो,एसी बना शो पीस
Chandauli news: जिला अस्पताल स्वास्थ्य कर्मियों की कमी से जूझ रहा है व्यवस्था मे भी यहां सुधार की जरुरत है। यहां मरीज तो व्यवस्था से खिन्न परेशान हैं ही, यहां तैनात नर्से भी दुर्व्यवस्था से परेशान हैं। आलम यह है कि यहां जहां वार्ड मे लगे कुछ पंखे खराब पडे हैं, वहीं नर्सिंग ड्यूटी कक्ष मे लगा आर ओ शो पीस बनकर रह गया है ।
स्वच्छ पानी के लिए जबसे यह आर ओ यहां लगा तबसे चालू ही नहीं हो पाया ऐसे मे ड्यूटी मे तैनात नर्सों को खुद की प्यास बुझाने के लिए बाहर का ही सहारा लेना पडता है। मरीजों के लिए उपलब्ध पेयजल की व्यवस्था से प्यास बुझानी पडती है यहीं नहीं नर्सिंग कक्ष मे समुचित प्रकाश की भी व्यवस्था नहीं है ऐसे मे रात्रि मे असुविधा होती है यही नहीं यहां खिडकी के शीशे तक टूटे हुए हुए हैं जिससे दिन मे सूर्य का ताप झेलना पडता है लू के थपेडों से जूझना पडता है लू की गर्म हवा मरीजों की सेवा मे लगे कर्मचारियों को झकझोर कर रख दे रही है।हां यह बात अलग है कि यहां के जिम्मेदार वातानूकुलित कमरों मे बैठ कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने से अंजान बने हुए हैं।मरीजों के तीमारदार राजेश,जयप्रकाश, अमित,सूबेदार सहित अन्य द्वारा जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।