एसपी के रात्रि गश्त आदेश का साबित हो रहा हवा हवाई
लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही के बाद भी सुधार नहीं
सकलडीहा के नई बाजार चौकी का मामला
Chandauli news: हौशला बुलन्द चोरों ने चौकी के चंद कदम की दूरी पर दो दुकानों को अपना निशाना बनाया। थाना सकलडीहा के अंतर्गत नई बाजार पुलिस चौकी के पास थोड़ी दूरी पर हौसला बुलंद चोरों ने चोरी को उस समय आजम दिया जब पुलिस अधीक्षक रात्रि गश्त को बढ़ाने के निर्देश दिए है। यहां तक इसमें लापरवाह दो चौकी इंचार्ज व सिपाही को सस्पेंड भी कर दिए। इसके बाद भी मातहतों के कार्यशैली पर कोई असर नही हुआ।
सोमवार की रात्रि चोरों ने दो दुकानों की अपना निशाना बनाया। जिनमें एक आढ़त में घुसकर ₹ 2000 नकद उड़ा ले गए। वहीं मोबाइल के दुकान में घुसकर हजारों के सामान पर हाथ फेर दिया। इस बात का खुलासा तब हुआ जब दोनों दुकानदार सुबह अपने दुकान पर गए तो सामान अस्तब्यस्त पड़ा था। इसमें पंकज सिंह के आढ़त से पैसा व पंखा ले गए। जबकि शिव शंकर यादव पुत्र अमरनाथ यादव के मोबाइल दुकान से डीएसएलआर कैमरा,7 मोबाइल, 6 बैटरी चार्जर, झालर ले गए। दोनों भुक्तभोगी चौकी पर चोरी की तहरीर दिए है। वहीं सकलडीहा कोतवाली के फुल्ली गांव में चोरों ने दो घरों से लाखों का सामान उड़ा ले गए। भुक्तभोगी ने लिखित तहरीर थाने पर दिया है।
फुल्ली गांव के बाहर फूलचंद कुशवाहा व सत्यनारायण प्रजापति का घर है। सत्यनारायण मजदूरी करने मुगलसराय गए थे। उनके परिवार के लोग सो रहे थे। उस दौरान चोरों ने सत्यनारायण के घर को खंगाला। इसके बाद फूलचंद कुशवाहा के घर चोरों ने धावा बोला। जिसके बाद सोने की चेन, दो अंगूठी, झुमका व 20 हजार नकदी उड़ा ले गए।