प्रतिदिन सीओ, साप्ताहिक एडिशनल व पाक्षिक एसपी करेंगे समीक्षा
डीआईजी ने किया थानों के निरीक्षण
Chandauli news: थानों पर पीड़ितों की बात सुनी जा रही है कि नही अब इसकी क्रॉस चेकिंग होगा। इसके साथ ही एक ही स्थान पर बार बार घटित होने वाले स्थानों को चिह्नित किया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने घर निकलने वाली महिलाओं पर अराजक तत्व छीटाकशी न करने पाए इसके लिए पुलिस को सक्रिय किया जाएगा। उंक्त बातें शुक्रवार को डीआईजी वाराणसी ओमप्रकाश सिंह कहा।
शुक्रवार को डीआईजी पुलिस लाइन में मातहतों के साथ बैठक किया। बैठक में अपराध के बाबत उन्होंने जानकारी लिया। जिसमें थानों पर विभिन्न माध्यमों से मिले सूचना के बाद कार्यवाही की समीक्षा किया। इसमें उन्होंने थाना प्रभारियों के कार्य का डायल 112 से क्रॉस कराने के लिए कहा।
डीआईजी ने सीओ स्तर के अधिकारियों से कहा कि डायल 112 के सूचना से थानों के क्रॉस चेकिंग प्रतिदिन सीओ करेंगे, जो घटनाएं डायल 112 पर आई है उसपर मुकदमा दर्ज हुआ या फिर क्या कार्यवाही हो रही । वहीं अपर पुलिस अधीक्षक साप्ताहिक जांच करें, पाक्षिक जांच एसपी करेंगे। मासिक समीक्षा खुद डीआईजी द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही जनपद में एंटी रोमियो दल के 05 सचल दस्ता को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इसके साथ ही सदर कोतवाली का निरीक्षण किया। जहां पकड़ी या बरामद की गई गाड़ियों के निस्तारण के लिए कहा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, अपर पुकिस आधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह ,ऑपरेशन अनिल कुमार यादव, सीओ राजेश राय, कृष्ण मुरारी शर्मा, आशुतोष व रघुराज सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।