मानसिक अस्वस्थ बता वापस कर दिए जा रहे व्यापारी
वाराणसी। सकलडीहा के व्यापारी सुमित रस्तोगी के गुमशुदगी पर जहाँ परिजन परेशान थे वहीं एक दर्जन से अधिक व्यापारी अपने बकाये को लेकर उनसे अधिक परेशान हो गए। फिलहाल उनकी परेशानी ब्यापारी के मिलने के बाद भी कम नही हुई है। परिजनों ने उससे मिलने वालों पर पाबंदी लगा दिया है।
नाम न छापने के शर्त पर वाराणसी के एक साड़ी कारोबारी ने बताया कि सुमित के गुमशुदा होने की जानकारी पर उसके घर वालों से ज्यादा वह लोग खुद परेशान थे। इसके पीछे उनकी फंसी पूजी भी था। उन्होंने बताया कि 30 मार्च को मीडिया के माध्यम से यह जानकारी हुई। उसके बाद चन्दौली की पुलिस भी यहाँ के एक दर्जन से अधिक व्यापारियों से सम्पर्क किया। सुमित के विषय मे पूछताछ किया। पुलिस के पूछताछ के बाद हम लोग खुद अपने स्तर से प्रयास शुरू किए। आठ दिन बाद जब उसके मिलने की जानकारी जब हुयी राहत मिली। लेकिन जब उससे सम्पर्क किये जाने का प्रयास किया गया तो अभी परिजनों द्वारा मिलने से मना कर दिया जा रहा। यह सभी लोग अपने समस्या को लेकर चन्दौली कप्तान से मिलने की योजना बना रहे है। ब्यापारियों के आरोप का छोटे भाई ने इंकार किया है।