2306. 60 लाख से बनना है स्टेडियम
Chandauli news: जिले के युवाओं को खेलने के लिए जल्द ही अपना एक स्टेडियम होगा। इसके लिए शासन ने पांच करोड़ रुपये की पहली किश्त खेल विभाग को जारी कर दिया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने के लिए भूमि पूजन का कार्य होगा। शिलान्यास का कार्यक्रम अधिसूचना से पूर्व हो सकता है।
लगभग 10 एकड़ जमीन पर सकलडीहा के धरहरा गांव में स्टेडियम का निर्माण होना है। जिसके लिए यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन ने ₹2498.86 लाख का अनुमानित लागत का डीपीआर बनाकर शासन को भेजा था। जिसके क्रम में शासन ने ₹ 2306.60 लाख रुपया स्टेडियम के लिए वित्तीय स्वीकृति दिया। जिसके क्रम में पहली किश्त पांच करोड़ की धनराशि राज्यपाल ने स्वीकृति प्रदान करते हुए उक्त धनराशि से स्टेडियम में कार्य कराने की अनुमति दी है।
धनराशि मिलने के बाद स्टेडियम स्थल पर 4032. 52 घन मीटर मिट्टी भराई का कार्य होगा। इसके लिए जिलाधिकारी निखिल फूंडे ने जिला खेल अधिकारी को आवश्यक कार्य के लिए दिशा निर्देश दिये है।
क्या कहते है अधिकारी: इस सम्बंध में जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे ने कहा कि स्टेडियम बनने के लिए पहली किश्त अवमुक्त होने का पत्र प्राप्त हुआ है। जल्द ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।