खुले हाथ पैर के बाद भी मुंह बंधा मिला ब्यापारी
चन्दौली। सकलडीहा ब्यापारी सुमित रस्तोगी के गुमशुदा होने व सात दिन बाद रहस्यमयी बरामदगी के बाद पुलिस इस रहस्य का जल्द ही पर्दाफाश कर सकती है। जिसमे पुलिस को दिए गए तरह तरह के बयान का नक्शा (रिपोर्ट )बनाकर पुलिस एक विशेष फाइल तैयार कर रही है। इसके लिए दो दर्जन से अधिक लोंगो का अलग अलग बयान दर्ज किया गया है।
सूत्रों की माने तक पुलिस ब्यापारी के गुमशुदगी रिपोर्ट को अपने आप अपहरण से जोड़ कर खोज बिन शुरू की थी। तब तक उसके 20 घंटे बाद ही बबुरी के मवैया में इसके बरामद होने की खबर मिल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस को हाथ पैर खुला और मुंह बंधा मिला। जिसकी जानकारी पीआरबी ने स्थानीय पुलिस के अलावा उच्चाधिकारियों को दिया। ब्यापारी के हाथ खुला होने के बाद भी मुंह पर पट्टी बंधे हालात में मिलने की जानकारी जैसे ही हुयी। इस घटना के अनावरण में पुलिस अधीक्षक द्वारा लगाई गई आधा दर्जन टीमों के अलावा सीओ डीडीयू नगर, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद आग अलग टीमों ने एक दर्जन से अधिक विंदु उस स्थल से पूछताछ के लिए तैयार किया। जिसमें ब्यापारी का घर से नीले चेकदार शर्ट में निकलना, माथे पर तत्काल का महावीरी तिलक जैसे कई बिंदु पर पूछताछ वीडियो रिकॉर्डिंग कराकर किया। इसमें तरह तरह के लोंगो व घटना स्थल के विषय मे जो जानकारी दिया है। उसका नक्शा बनकर लगभग तैयार है।