उड़ीसा से प्रयागराज ले जा रहे थे थे गांजा
Chandauli news: सैयदराजा पुलिस को मुखबीर की सूचना पर लगभग 7 लाख रुपये के गांजा के साथ तीन तश्कर मिले। पुलिस ने तीनों की आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी है।
बुधवार अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती ने पत्र प्रतिनिधियों को बताया कि उड़ीसा से लेआकर प्रयागराज बेचने वाले एक गैंग के तीन सदस्य को सैदराजा पुलिस ने जांच के दौरान पकड़ा। इन सभी के पास से लगभग 40 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शाम को सभो थाना प्रभारी रात्रि गश्त में थे। इस दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि उड़ीसा से गंजा लेकर कुछ लोग आ रहे है। मुखबीर की सूचना पर प्रभारी इंस्पेक्टर ने तत्काल वाहनों की तलाशी शुरू कर दिया इस दैरान बिहार से एक टाट टियागो कार up 70 एफबी 5424 आयी। जिसे रुकने का पुलिस ने इशारा किया तो यह लोग तेजी केसाथ भागने लगे। जिसे पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ लिया। जिसके बाद जब कर की तलाशी ली गयी तो उसमें बोरे में भरा गांजा मिला। पकड़े गए तश्करों में अनुज वाजपेयी प्रयागराज, अमन प्रतापगढ़ व अनुरोध श्रीवास्तव प्रयागराज का है।