कारखास को विशेष प्रशिक्षण के लिए लाईन में आमद कराने के बाद बढ़ी बेचैनी
कार्य की लापरवाही में दो चौकी प्रभारी हो चुके है निलंबित, एक लाईन हाजिर
Chandauli news: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के जनपद आगमन के बाद उनके कार्यशैली से मातहतों में खलबली मची हुई है। एक पखवाड़े के कार्यकाल में जिस तरह लापरवाह लोंगो के खिलाफ कार्यवाही शुरू हुई है। अधिकांश आराम तलबियों के लिए मुसीबत बन गया है। जिसका असर यह है कि आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारी चंद दिनों के कार्यकाल के बाद ही अपना ट्रांसफर गैर जिला में कराने की जुगत में लग गए है।
पुलिस अधीक्षक को इस बात की जानकारी हुई कि अधिकांश थाना प्रभारी पीड़ितों से मिलते ही नही। इसके लिए किसी एक दो लोंगो को नही बल्कि जनपद के सभी थाना प्रभारी को 02बजे तक थाने में बैठेंगे, इसके लिए उन्होंने जनता दर्शन को सीधे वीडियो कांफ्रेंसिंग से जोड़ दिया। अब सुबह के 10 बजे से दोपहर के 02 बजे तक थाना प्रभारी को बैठना ही पड़ेगा। इसके अलावा जनता दर्शन के प्रार्थना पत्रों का निस्तारण भी गुणवत्तापूर्ण करना होगा।असन्तुष्ट फरियादी को गुरुवार के दिन पुनः विशेष रूप से बुलाया जा रहा है। जिनसे थाना प्रभारियों का फीडबैक लिया जाएगा। मानिटरिंग सेल आदि जैसे प्रभारियों को भी उनकी जिम्मेदारी का एहसास करा दिया गया। इसके साथ ही जनपद की भौगौलिक स्थिति जानने के लिए अर्धरात्रि में निकल जा रहे है। जिसके कारण अब आराम करने वालों के लिए मुसीबत बन गया है।
यही नही लापरवाह लोंगो पर कार्यवाही भी शुरु हो गई। पुलिस अधीक्षक का पहला प्रभार थानों के खजांचियों पर हुआ। जिसमें 32 करखासों को पुलिस अधीक्षक ने लाईन में विशेष प्रशिक्षण के लिए आमद करा लिया। आते आते करखासों के विषय में जानकारी उपलब्ध करना और कार्यवाही से थाना प्रभारियों के कान खड़े हो गए। अब इन लोंगो को इस बात की चिंता होने लगी कि कहीं उनके राज से पर्दा न उठ जाय और फिर कोपभाजन का शिकार होना पड़े।
वहीं रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान मौके पर न मिलने वाले चौकी प्रभारी धरौली व सैदुपुर को निलंबित कर दिए। जबकि सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्यवाही न करने में मुगलसराय के एसआई को लाईन हाजिर होना पड़ा है। लगातार इस तरह की कार्यवाही के बाद आधा दर्जन प्रभारी दूसरे जिले में ट्रांसफर कराने की जुगाड़ में भागदौड़ शुरू कर दिए है। सूत्रों की माने तो इसमें एक थाना प्रभारी को सफलता भी मिल गयी।