नेट क्वालिफाइड तश्कर एक बार और जा चुका है गांजा तश्करी में जेल
नयी चमचमाती कार में पुलिस को मिली गांजे की 21 बंडल
Chandauli news: जी टी रोड़ से पुलिस के पिकेट हटने के बाद अवैध कार्य में लिप्त लोग सक्रिय हो गए है। शराब तश्करी से लेकर गौ तश्करों की चांदी कट रही है। इसी क्रम में चार पहिया वाहन में 63 किलो गांजा रखकर ठिकाने पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाये नेट क्वालिफाइड युवक पुलिस के चंगुल में फंस गया। इसके पूर्व भी वह मुगलसराय से गांजा तश्करी में जेल जा चुका है।
सोमवार को सीओ सदर राजेश राय ने पत्र प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खरीद बिक्री पर पूर्णतया रोक लगाने के लिए पुलिस अधिक आदित्य लांग्हे ने मातहतों की नकेल कसे हुए है। इसी क्रम में सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबीर कि सूचना पर जयरामपुर कट के लास सकरा रास्ता होने के कारण जांच पड़ताल शुरू कर दिया। पुलिस को जांच करता देख एक कार JH01N504 को बैक कर भागने की फिराक में लग गया। सड़क किनारे मिट्टी होने व बरसात के कारण कर फंस गयी।
कार फसने पर जब पुलिस वहां पहुंची तो मामला कुछ और हो निकला। कार में एक ब्यक्ति आशुतोष पांडेय पुत्र बीरेंद्र नाथ बहुवरा निवासी है।